दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath Pooja) जैसे त्योहारों में घर लौटने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ट्रेनों में सीटें भर जाने के कारण यात्रियों को अक्सर कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग (IRCTC Tatkal Ticket Booking) एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है। IRCTC पोर्टल के यात्री घर बैठे AC और नॉन-एसी श्रेणियों (Sleeper Class) के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
