गैंगस्टर लॉरेंस UK में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को टारगेट करना चाहता था। इसके लिए उसने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मदद से इंग्लैंड में शो बुक कराना शुरू कर दिया था। जिसके बारे में उनकी सलमान के बॉडीगार्ड शेरा से बात हो चुकी थी। हालांकि ऐन वक्त पर लॉरेंस सलमान खान की हत्या की जगह सिर्फ थ्रेट यानी धमकी देने की बात पर आ गया। जिसके बाद शो बुकिंग कर सलमान को UK बुलाने की पूरी प्लानिंग ड्रॉप कर दी गई। यह खुलासा खुद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने किया। 3 दिन पहले एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए भट्टी ने कहा कि लॉरेंस सिर्फ सलमान के नाम पर फेम चाहता है। यह खुलासा चौंकाने वाला है क्योंकि इससे पहले लॉरेंस के गुर्गे सलमान को टारगेट करने के लिए उनके मुंबई स्थित घर के बाहर तक पहुंच चुके हैं। तब पुलिस ने यही कहा था कि वह सलमान की हत्या करना चाहते थे। वहीं भट्टी ने यह भी दावा किया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी सिर्फ फेम पाने के लिए की गई। यही वजह है कि कत्ल के तुरंत बाद लॉरेंस और उसके करीबी रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली। सलमान खान को टारगेट करने की ये थी प्लानिंग सिद्धू मूसेवाला की हत्या सिर्फ फेम के लिए कराई
भट्टी ने कहा- मानसा में 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मकसद भी सिर्फ फेम पाना था। यही वजह है कि मूसेवाला के कत्ल के बाद लॉरेंस ने जेल से इंटरव्यू देकर इसकी जिम्मेदारी ली। उसने खुद को हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया। इससे पहले लॉरेंस के करीब रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी मीडिया को इंटरव्यू देकर इसकी जिम्मेदारी ली ताकि लॉरेंस गैंग को खुलकर हत्याकांड का क्रेडिट मिले। भट्टी ने ये भी कहा कि अब लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के रिश्तों में दरार पड़ चुकी है। सलमान के पीछे क्यों पड़ा गैंगस्टर लॉरेंस
यह मामला काले हिरण के शिकार से जुड़े आरोपों का है। साल 1998 में सलमान ने जोधपुर में हम साथ–साथ हैं मूवी की शूटिंग की थी। इसी दौरान शूटिंग की जगह से सटे गांव में काले हिरण का शिकार किया गया। काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजनीय मानता है। शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा। सलमान पर केस भी दर्ज हुआ। इसके बाद से वह गैंगस्टर लॉरेंस के निशाने पर आ गए। जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान को 5 साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि वह जमानत पर छूट गए। यह केस अब राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहा है। लॉरेंस ने दी थी धमकी– सलमान को यहीं मारेंगे
करीब 7 साल पहले लॉरेंस को जोधपुर में पेशी के लिए लाया गया था। तब लॉरेंस ने कहा था- सलमान को यहीं पर मारेंगे और सब देखते रह जाएंगे। मैंने आज तक कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके लिए मुझ पर मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस मुझे फर्जी मुकदमों में फंसा रही है। ‘पुलिस अगर यही चाहती है कि मैं कुछ कर दिखाऊं तो अब सलमान खान को मार कर दिखाऊंगा और यहीं जोधपुर में मारूंगा। तब पुलिस को मालूम पड़ेगा कि मैं क्या कर सकता हूं। पिस्टल की रेंज न होने से बचे थे सलमान
लॉरेंस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को सलमान खान को मारने की सुपारी दी थी। 2021 में नेहरा मुंबई गया। वहां वाशी इलाके में रहकर सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की। एक दिन उसे मौका मिला, सलमान सामने थे लेकिन नेहरा के पास मौजूद पिस्टल की रेंज कम थी, जिस वजह से उसने गोली नहीं चलाई। इसके बाद उसने एक RK स्प्रिंग राइफल मंगवाई। हालांकि नेहरा तक पहुंचने से पहले ही यह राइफल पुलिस ने पकड़ ली। ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी डॉन ने लॉरेंस की रिकॉर्डिंग वायरल की:गैंगस्टर कह रहा- मेरे लड़कों को अफ्रीका से निकाल दो; भट्टी बोला- बाप हमेशा बाप रहेगा लॉरेंस गैंग की धमकी से गुस्साए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस की पुरानी वॉयस रिकॉर्डिंग वायरल कर दी है। भट्टी का दावा है कि इसमें लॉरेंस उसे अफ्रीका में फंसे अपने गुर्गों को कनाडा-अमेरिका ले जाने के लिए कह रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
