ग्वालियर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर हमला हो गया। मंत्री की गाड़ी के चालक ने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तो सामने से आ रहे कार सवार और उसके साथियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी। कार से उतरकर पीएसओ और अर्दली ने टोका तो आरोपी हमलावर हो गए।