टॉप न्यूज़ UP Crime: छोटे भाई की पत्नी से करता था यौन संबंध की मांग… घर में अकेला देखकर की अश्लील हरकत, मच गया हंगामा By - December 15, 2024 0 40 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सरधना रोड की एक महिला ने अपने जेठ पर अश्लील हरकत और धमकी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका जेठ पति की अनुपस्थिति में घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करता है। गुरुवार को उसने शोर मचाने पर भागने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।