कोविन की तर्ज पर ही यू विन पोर्टल और एप शुरू कर गर्भवतियों व बच्चों के टीकाकरण को आसान बना दिया है।अगला टीका कब लगना है और पिछला टीका कब लगा था। कितने दिनों के अंतराल में कौन सा टीका परिवार के किस सदस्य को लेना है…. आदि जानकारियां पोर्टल पर तो दर्ज हो ही रही हैं, साथ ही मोबाइल पर भी अपडेट और अलर्ट मैसेज पहुंच रहे हैं।