Vastu Tips 2025: नए साल 2025 में फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय, धन की नहीं होगी कमी

0
45

घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए व्यक्ति खूब मेहनत करता है। वह एक साथ कई स्थानों पर काम करता है या फिर एक स्थान पर तय समय सीमा से ज्यादा काम करता है। जिससे कि वह अधिक पैसा कमा सकें और घर-परिवार की जरूरतों को भी पूरा कर सकें। लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि व्यक्ति कितनी भी मेहनत कर ले या कितना भी कमा ले। वह बचत नहीं कर पाता है। बल्कि जो पैसा आता है वह वैसे ही खर्च भी हो जाता है।

आखिरी में व्यक्ति पैसों की आर्थिक तंगी से जूझता रहता है। वहीं आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने ने लिए आने वाले नए साल 2025 में कुछ उपाय अपना सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वास्तु के कुछ सरल टिप्स बताने जा रहे हैं। इन उपायों को करने से आप नए साल में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं और फाइनेंशियल ग्रोथ पा सकते हैं। बस आपको अपने लकी नंबर के हिसाब से वास्तु के इन उपायों को करना है।

इसे भी पढ़ें: साल 2025 में इन 3 राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, जल्द ही मालामाल होंगे

पैसा बढ़ाने के लिए वास्तु उपाय
बता दें कि साल 2025 का अंक 9 है। जब आप 2+2+0+5 करते हैं, तो इसको जोड़ने पर 9 आता है। वहीं 9 अंक का प्रतिनिधित्व मंगल ग्रह करता है। ऐसे में साल 2024 में जो काम अधूरे रह गए थे, वह काम नए साल 2025 में पूरे होंगे। वहीं धन के मामले में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 1
नए साल के पहले दिन इन लोगों को अपने घर में मौजूद सोना-चांदी और यहां तक की रुपए-पैसे भी दक्षिण दिशा में रखने चाहिए। इससे आपके धन में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 2
इन जातकों को नए साल में किचन की उत्तर-पूर्व दिशा में रोजाना अलसी के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इससे धन का आवाक बढ़ेगा।
लकी नंबर 3
इन जातकों को नए साल में रोजाना घर के पश्चिम दिशा में कपूर जलाना चाहिए। इससे धन को बाधित करने वाले सभी दोष दूर होंगे औऱ आपकी आय में भी वृद्धि होगी।
लकी नंबर 4
नंबर 4 वाले जातकों को अपने घर के बीचों-बीच जेड प्लांट स्थापित करना। इससे आपके घर का वास्तु दोष ठीक होगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगेगा।
लकी नंबर 5
इस नंबर वाले जातकों को नए साल पर अपने घर में कामधेनु गाय की प्रतिमा को स्थापित करें और रोजाना उसकी विधि-विधान से पूरा करें। इससे आपको पैसों की तंगी नहीं सताएगी।
लकी नंबर 6
इन जातकों को नए साल के पहले दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर नमक की छोटी से पोटली बांधनी चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
लकी नंबर 7
नए साल पर रोजाना घर की दसों दिशाओं में लोबान या गूगल धूप का धुआं करें। इससे आपकी तरक्की का सारी बाधाएं दूर होंगी।
लकी नंबर 8
हल्का नीला, क्रीम कलर और सफेद रंग के कपड़ों को नए साल में ज्यादा से ज्यादा पहनने की कोशिश करें। यह आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा।
लकी नंबर 9
इन जातकों को नए साल पर घर की पूर्व दिशा की ओर बहते हुए जल को दर्शाती हुई फोटो लगाएं। इससे आपका अटका हुआ या रुका हुआ धन वापिस मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here