मुख्यमंत्री ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को यह बताने की आवश्यकता है कि विक्रम संवत कैसे प्रारंभ हुआ, महाराजा विक्रमादित्य के न्याय की क्या विशेषताएं थीं और उनके साहस और दान की प्रवृत्ति से प्रजा कैसे लाभांवित हुई। नेपाल जैसे राष्ट्र में विक्रम संवत से कैलेंडर प्रचलन में है।