यह शहर केवल पारंपरिक व्यंजन का ही दीवाना नहीं है, बल्कि यहां चॉकलेट के शौकीनों की भी भरमार है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी के विकास की खुशी में अब चॉकलेट की मिठास और भी इजाफा कर रही है। त्योहार के मौसम में तो मिठाई से ज्यादा चॉकलेट ही भेंट में दी जाने लगी है।