Kranti Gaur Inspirational Story: वर्ल्ड कप में साऊथ अफ्रीका की टीम को हराकर विश्व विजेता बनने वाली देश की बेटियों के चर्चे अब हर जगह हैं। इस बेटियों में शामिल एक नाम क्रांति गौड़ का भी है। छतरपुर जिले के घुवारा कस्बे से ताल्लुक रखने वाली क्रांति 6 नवंबर को पहली बार छतरपुर आ रही है।
