टॉप न्यूज़ World Toilet Day: ताले में बंद विदिशा शहर के ‘सुविधा घर’, जो चल रहे] उनमें असुविधाओं का अंबार By - November 19, 2024 0 29 FacebookTwitterPinterestWhatsApp शहर में शौचालयों के अंदर सुविधाओं की कमी है। 17 सार्वजनिक शौचालय हैं, लेकिन इनमें सुविधाओं के नाम पर हाथ धोने साबुन के अलावा कुछ नहीं है। कुछ शौचालयों में चार साल पहले हैंड ड्रायर मशीन, फीडबैक मशीन, पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई थीं, जो अब बंद पड़ी हैं।