39.7 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

WPL ओपनिंग मैच में बेंगलुरु को 202 रन का टारगेट:गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने 79 रन बनाए, बेथ मूनी की फिफ्टी

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से शुरू हुआ। वडोदरा में RCB ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात ने बेथ मूनी के 56 और कप्तान एश्ले गार्डनर के 79 रन की मदद से 5 विकेट खोकर 201 रन बना दिए। डिएंड्रा डॉटिन ने महज 13 गेंद पर 25 और सिमरन शेख ने 5 गेंद पर 11 रन बनाए। बेंगलुरु से रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 विकेट लिए। कनिका आहुजा, जॉर्जिया वेयरहम और प्रेरणा रावत को 1-1 विकेट मिला। मूनी ने फिफ्टी लगाई
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स से बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ट ने 35 रन की पार्टनरशिप की। वोल्वार्ट 6 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद दयालन हेमलता भी 4 ही रन बना सकीं। मूनी एक एंड पर टिक गईं, उन्होंने कप्तान गार्डनर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। मूनी ने फिफ्टी लगाई, वे 56 रन बनाकर आउट हुईं। गार्डनर ने 8 छक्के लगाए
85 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद एश्ले गार्डनर ने डिएंड्रा डॉटिन के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई। डॉटिन ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 25 रन बनाए। उनके बाद सिमरन शेख ने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 11 रन बनाए। आखिर में हरलीन देओल ने 4 गेंद पर 9 रन बनाए। उनके सामने गार्डनर 3 चौके और 8 छक्के लगाकर नॉटआउट लौटीं। उन्होंने महज 37 गेंद पर 79 रन बनाए। टीम ने 5 विकेट खोकर 201 रन बना दिए। बेंगलुरु से रेणुका ठाकुर ने 2 विकेट लिए। कनिका आहुजा, जॉर्जिया वेयरहम और प्रेरणा रावत को 1-1 विकेट मिला। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहुजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, वीजे जोशिथा और रेणुका सिंह ठाकुर GG: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, सयाली साटघरे और प्रिया मिश्रा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles