19.9 C
Bhilai
Monday, February 24, 2025

WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत:दिल्ली को 8 विकेट से हराया, मंधाना की फिफ्टी; रेणुका-वेयरहम ने 3-3 विकेट लिए

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में DC 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। RCB ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 बॉल पर 81 रन बनाए। उन्होंने डैनी व्याट के साथ 107 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जॉर्जिया वेयरहम और रेणुका सिंह ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। दिल्ली से जेमिमा रोड्रिग्ज ने 34 रन बनाए। शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया। जेमिमा रोड्रिग्ज और मेग लैनिंग ने फिर 59 रन की पार्टनरशिप की। जेमिमा 34 और लैनिंग 17 रन बनाकर आउट हो गईं। आखिर में साराह ब्रायस ने 23, एनाबेल सदरलैंड ने 19, शिखा पांडे ने 14 और मैरिजान कैप ने 12 रन बनाकर स्कोर 141 रन तक पहुंचा दिया। RCB से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहम ने 3-3 विकेट लिए। किम गार्थ और एकता बिष्ट को 2-2 विकेट मिले। मंधाना-व्याट ने एकतरफा बनाया मैच
142 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB से स्मृति मंधाना और डैनी व्याट ने तेज शुरुआत की। मंधाना ने 26 गेंद पर फिफ्टी लगाई। व्याट ने 42 रन बनाए, उन्होंने कप्तान के साथ 107 रन की पार्टनरशिप की। नंबर-3 पर उतरीं एलिस पेरी ने मंधाना के साथ पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। मंधाना 81 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद पेरी और ऋचा घोष ने 17वें ओवर में जीत दिला दी। टीम ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 146 रन बनाए। ऋचा 11 और पेरी 7 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। दिल्ली से अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट लिया। पढ़ें मैच अपडेट्स… पॉइंट्स टेबल के टॉप पर RCB
RCB ने तीसरे सीजन में लगातार दूसरा मैच जीत लिया। टीम 4 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है। बेंगलुरु ने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को हराया था। गुजरात दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई और यूपी को अब तक टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली। _____________ मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… जेमिमा रिवर्स शॉट पर स्टंप आउट हुई:स्मृति से शिखा का कैच छूटा, ऋचा ने सिक्स लगाकर मैच जिताया; RCB Vs DC मोमेंट्स विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली (DC) को 8 विकेट से हरा दिया। सोमवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। शेफाली मैच के पहले ओवर में आउट हो गई। जेमिमा रिवर्स शॉट पर स्टंप आउट हुई, उन्होंने डैनी का कैच ड्रॉप किया। स्मृति से शिखा का कैच छूटा। पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles