रायपुर के आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) और शंकर नगर स्थित KPS में जमकर बवाल हुआ है। पेरेंट्स का आरोप है कि बच्चों को CBSE बोर्ड के तहत पढ़ाई के लिए एडमिशन करवाया गया। अब स्कूल मैनेजमेंट 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों को CG बोर्ड के तहत एग्जाम दिलवा रहा है। अभिभावकों ने कहा कि, स्कूल प्रबंधन उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। CBSC के पाठ्यक्रम और सुविधा देने के लिए मोटी फीस वसूल की गई। अब स्कूल प्रबंधन सरकार के बदले गए नियमों का हवाला दे रहा है। वहीं रायपुर DEO का कहना है कि स्कूलों को नोटिस दिया जा रहा है। स्कूल के फैसले पर पेरेंट्स ने जताई आपत्ति पेरेंट्स गौरव चंद्राकर और तिलक देवांगन ने बताया कि आरंग के कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने एडमिशन के समय CBSE से मान्यता होने की बात बताई थी। इसलिए बच्चों का एडमिशन स्कूल में करवाया। अब पांचवीं और आठवीं के एग्जाम से पहले बच्चों को CG बोर्ड से परीक्षा देने की बात कह रहे हैं। सालभर बच्चों की पढ़ाई CBSE पैटर्न में हुईं बच्चों को साल भर पढ़ाई CBSE के पैटर्न और सिलेबस में ही कराई गई है। पालकों का कहना है कि, अब अचानक सीजी बोर्ड से बच्चे कैसे परीक्षा दे पाएंगे। दोनों का एजुकेशन सिस्टम से लेकर एग्जाम का पैटर्न ही अलग है। पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने धोखे में रखकर एडमिशन करवाया है। स्कूल संचालक बोले- होम एग्जाम होल्ड करवाएंगे, बच्चे देंगे बोर्ड एग्जाम आरंग स्थित KPS स्कूल के संचालक अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि जो होम एग्जाम है उसे होल्ड पर रखा जाएगा। जो सीजी बोर्ड का एग्जाम रहेगा, जिसकी टाइम टेबल आई है बच्चे इस एग्जाम को देंगे। अगले सत्र से बच्चों को नवा रायपुर स्थित स्कूल की ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान होगा उसे एक्स्ट्रा क्लास लगाकर कवर करवाया जाएगा। रायपुर के शंकर नगर स्थित KPS में हंगामा गुरुवार को आरंग स्थित KPS में 5वीं और 8वीं की CG बोर्ड से परीक्षा कराने को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया। बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक रायपुर के शंकर नगर बॉटल हाउस के पास स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की शाखा में पहुंचे। परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों को सालभर CBSC के तहत पढ़ाया गया। अब अचानक सीजी बोर्ड से परीक्षा दिलाने की बात कहकर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। फिलहाल सभी अभिभावकों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है। DEO बोले- नोटिस देंगे इस मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल आरंग में जो समस्या आई है, फिलहाल उसकी डिटेल जानकारी नहीं है। इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को नोटिस भी दिया जा रहा है, जिससे स्थिति साफ हो पाएगी। एग्जाम दूसरे स्कूल से दिलवाना नियम में नहीं-DEO मामले में पेरेंट्स की मांग है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को अपने दूसरे ब्रांच से CBSE की परीक्षा दिलवाए। इस पर रायपुर DEO का कहना है कि अगर बच्चा साल भर एक स्कूल में पढ़ रहा है तो यह नियम के खिलाफ है कि वह परीक्षा किसी दूसरे जगह से दे। ——————————- छत्तीसगढ़ में स्कूल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… सूरजपुर में ग्रामीण ने जड़ दिया स्कूल परिसर में ताला:अपनी जमीन बताकर किया विवाद; दरवाजे पर लाठी लेकर खड़ा रहा छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम मोहरसोप में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल की जमीन को अपना बता ग्रामीण ने स्कूल के गेट पर ताला बंद कर दिया। इसके बाद वह दरवाजे में लाठी लेकर खड़ा हो गया। पढ़ें पूरी खबर…