टॉप न्यूज़ इंदौर सराफा बाजार: धनतेरस से पहले सोने-चांदी के दाम घटे, अच्छे कारोबार की उम्मीद By - October 28, 2024 0 129 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कामेक्स पर सोना वायदा 2731 डालर तक जाने के बाद 2746 डालर और नीचे में 2724 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 33.41 डालर तक जाने के बाद 33.60 डालर और फिर नीचे में 33.22 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।