ईरानी कप के लिए मुंबई ने अनुभवी अंजिक्य रहाणे को कप्तानी सौंप दी है। टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दूल ठाकुर भी शामिल रहेंगे। श्रेयस ने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, वहीं शार्दूल इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। जबकि रहाणे पिछले दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। ईरानी कप में 2023 की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से होगा। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा। सर्जरी के बाद वापसी करेंगे शार्दूल भारत के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने इसी साल जून में एंकल इंजरी की सर्जरी कराई। सर्जरी के बाद वह 3 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। फिर सितंबर में ही कर्नाटक के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि वह ईरानी कप के लिए अवेलेबल रहेंगे। ईरानी कप के लिए पूरे स्क्वॉड की घोषणा मंगलवार तक हो सकती है। रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने जीता था खिताब 2015-16 तक मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के 41 खिताब अपने नाम किए थे। टीम फिर अगले 6 टूर्नामेंट में ट्रॉफी नहीं जीत सकी। 2016 और 2021 में टीम फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश से हार गई। पिछले साल फिर अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया से बाहर हुए। जिसके बाद मुंबई ने उन्हें अपनी रणजी टीम का कप्तान बना दिया। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में विदर्भ को हराकर 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। टीम की खिताबी जीत 6 साल बाद आई। श्रेयस को इंटरनेशनल कमबैक का इंतजार 2023 में भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड सीरीज की टीम में भी चुना गया। लेकिन शुरुआती मुकाबलों में कमजोर प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर कर दिया। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने दलीप ट्रॉफी में टीम-डी की कप्तानी की। श्रेयस अब ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में कमबैक की राह तलाशेंगे। बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है। रेस्ट ऑफ इंडिया भी घोषित होना बाकी मुंबई ने अपनी टीम के कप्तान और 2 अहम खिलाड़ियों के बारे में बता दिया है। हालांकि, अब तक रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम भी घोषित नहीं हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले बाकी टॉप प्लेयर्स को रेस्ट ऑफ इंडिया में भी शामिल कर सकता है। नए NCA का उद्घाटन 28 को BCCI ने बताया है कि बेंगलुरु में बनी नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का उद्घाटन 28 सितंबर को होगा। नए NCA में 3 वर्ल्ड क्लास ग्राउंड, 45 प्रैक्टिस पिचें, इनडोर क्रिकेट पिचें, ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल, ट्रेनिंग और रिकवरी सेंटर के साथ स्पोर्ट्स साइंस फैसिलिटी भी रहेंगी।