टॉप न्यूज़ उज्जैन में पेड़ से टकराई कार, भाजपा नेता के दामाद और भांजे की मौत… बेटी और बेटा घायल By - December 9, 2024 0 42 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उज्जैन के करीब नागदा से मक्सी जा रही एक तेज रफ्तार कार कायथा मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। ये सभी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।