मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उज्जैन में 11.43 करोड़ रुपये से बने बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय के मैदान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बदलने, मलखंब और जिम्नास्टिक अकादमी खोलने की घोषणा की। परिसर में 10 अंतरराष्ट्रीय खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।