इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड लायंस टीम के हेड कोच बनाए गए हैं। लायंस टीम इंग्लैंड की ए टीम को कहते हैं। फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेले हैं, वह पिछले साल ही सीनियर टीम के असिस्टेंट कोच बने थे। वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी टीम के असिस्टेंट कोच हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से करेंगे शुरुआत
फ्लिंटॉफ अपने नए रोल की शुरुआत अक्टूबर में साउथ अफ्रीका दौरे से करेंगे। ए टीम फिर अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसकी मदद से 2025-26 ऐशेज सीरीज के लिए नए प्लेयर्स भी तैयार होंगे। अगले साल जून, जुलाई में इंडिया-ए और जिम्बाब्वे की टीमें भी इंग्लैंड जाएंगी। परफॉर्मेंस प्लानिंग पर ध्यान देंगे फ्लिंटॉफ
फ्लिंटॉफ इंग्लैंड लायंस टीम की परफॉर्मेंस प्लानिंग पर ध्यान देंगे। वह काउंटी टीमों में प्लेयर के विकास, टीम सिलेक्शन और प्लेयर अप्रैजल का काम भी देखेंगे। फ्लिंटॉफ फिलहाल मेंस द हंड्रेंड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम के हेड कोच हैं। वह दोनों रोल एक साथ निभाएंगे। फ्लिंटॉफ ने 2023 में क्रिकेट फील्ड पर वापसी की
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद एंड्रूयू फ्लिंटॉफ ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू कर दी। दिसंबर 2022 में ‘टॉप गियर’ कार शो के लिए शूटिंग के दौरान वह एक्सीडेंट का शिकार हो गए। 46 साल के फ्लिंटॉफ ने अपनी BBC डॉक्यूमेंट्री ‘फील्ड ऑफ ड्रीम्स’ के दूसरे पार्ट में एक्सीडेंट की बुरी यादों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट से किसी तरह रिकवरी के बाद वह 2023 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सके। टी-20 वर्ल्ड कप में सीनियर टीम के असिस्टेंट कोच बने
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की सलाह पर फ्लिंटॉफ ने सीनियर टीम में असिस्टेंट कोच का पद संभाला। वह वेस्टइंडीज दौरे और टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ रहे। वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने ही तीसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जोश हल को डेब्यू कैप पहनाई। फ्लिंटॉफ ने 2010 में लिया था संन्यास
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 21 साल की उम्र में 1998 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया। अगले ही साल उन्होंने वनडे डेब्यू भी कर लिया। उन्होंने टीम के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 खेले। वह 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। 2010 में फ्लिंटॉफ ने महज 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया। उन्होंने फिर प्रोफेशनल बॉक्सिंग को करियर बना लिया। वह अब क्रिकेट फील्ड पर कोच के रूप में वापसी कर चुके हैं।