राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) के 43 पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से आवेदन प्रोसेस जारी है। इसके लिए लास्ट डेट कल यानी 10 सितम्बर है। इसी प्रकार एईएन के 1014 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से जारी है और 12 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार- ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख और स्थान के संबंध में बाद में सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एईएन पद पर चयनित अभ्यर्थी को 5400 ग्रेड पे सैलरी दी जाएगी। वहीं सहायक सांख्यिकी अधिकारी को 4200 ग्रेड पे सैलरी दी जाएगी। दोनों ही एग्जाम में 40 साल तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती जारी इन पदों के लिए अब शुरू होंगे आवेदन ऐसे करें अप्लाई किसी भी समस्या के समाधान के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट पढें ये खबर भी… अजमेर में आज यहां रहेगी लाइट गुल:कहीं डेढ़ घंटे तो कहीं पर 4 घंटे होगी बिजली बंद अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान कहीं डेढ़ घंटा तो कहीं पर 4 घंटे लाइट बंद रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक