27.1 C
Bhilai
Monday, October 14, 2024

ऑस्कर फॉरेन फिल्म कैटेगरी में किरण राव की ‘लापता लेडीज’:रेस में 29 फिल्में थीं; अब तक 3 भारतीय फिल्में नॉमिनेट हुईं, किसी को अवॉर्ड नहीं

फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री होगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जाह्नु बरुआ ने 23 सितंबर, सोमवार को यह घोषणा की। सिलेक्शन कमेटी की 13 मेंबर वाली ज्यूरी ने ‘लापता लेडीज’ को चुना। बरुआ ने बताया, ‘फॉरेन फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए 29 फिल्में रेस में थीं।’ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है। सैम बहादुर और सावरकर भी सिलेक्शन की दौड़ में थीं ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में हनु-मान, कल्कि 2898 AD, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, अर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट समेत कुल 29 फिल्में शामिल थी। ज्यूरी ने फैसला लापता लेडीज के पक्ष में दिया। अब तक भारत की तरफ से ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 3 फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट की जा चुकी हैं, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिल सका। ऑस्कर ज्यूरी पुरस्कार के लिए फिल्मों का चुनाव करेगी फॉरेन फिल्म कैटेगरी में कई देशों से फिल्में ऑस्कर में पहुंचेंगी। इनमें से ऑस्कर ज्यूरी चुनिंदा फिल्मों को नॉमिनेट करेगी। अगले साल 17 जनवरी को नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसी में विनर्स का ऐलान किया जाएगा। पूरी टीम के हार्डवर्क से मिला यह अचीवमेंट: किरण राव
फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने कहा, ‘मैं बेहद सम्मानित और खुशी महसूस कर रही हूं कि हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया। यह अचीवमेंट मेरी पूरी टीम के हार्डवर्क का रिजल्ट है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को भी पसंद आएगी।’ किरण ने ये भी कहा, ‘मैं सिलेक्शन कमेटी के उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इस फिल्म पर भरोसा किया। मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज की भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म को सपोर्ट किया। अंत में अपनी ऑडियंस को थैंक्स कहना चाहूंगी, जिन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया।’ 5 करोड़ में बनी लापता लेडीज ने 25 करोड़ कमाए
फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आमिर की सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हो, पर इस फिल्म की क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी। फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी एक ग्रामीण इलाके से शुरू होती है। गांव में शादियों का सीजन चल रहा है। दो युवक अपनी दुल्हनों को लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर घूंघट है, जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। सफर खत्म होने के बाद दोनों दुल्हनें नीचे उतरती हैं और कहीं लापता हो जाती हैं। एक युवक ‘दीपक’ गलती से दूसरी दुल्हन ‘पुष्पा’ को अपने घर ले आता है। उसकी असल पत्नी ‘फूल’ वहीं स्टेशन पर ही रह जाती है। दुल्हन शायद घूंघट नहीं लगाती तो गायब नहीं होती। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… आप जब मुझे परफेक्शनिस्ट बुलाते हैं तो घरवाले हंसते हैं:‘लापता लेडीज’ पर बोले आमिर- यह हमारे बैनर की बेहतरीन फिल्मों में से एक आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को उनकी सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है। वहीं, आमिर जो आमतौर पर किसी भी फिल्म पर आसानी से ऑन बोर्ड नहीं आते इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… मूवी रिव्यू- लापता लेडीज:किरण राव का डायरेक्शन कमाल; कहानी में दम, स्टारकास्ट की एक्टिंग भी बेहतर आज हम किरण राव की डायरेक्शन वाली फिल्म लापता लेडीज का रिव्यू करेंगे। सामाजिक मुद्दे को उठाती इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 2 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles