टॉप न्यूज़ कटनी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, रिहायसी इलाके में दहशत By - November 17, 2024 0 66 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कटनी के गांधीगंज में स्थित जांगरमल पंजूमल फर्म के गर्म कपड़ों के गोदाम में आग लग गई। नगर निगम की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल, कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।