करियर क्लैरिटी के 35वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है लखनऊ से ओम प्रकाश साहू का और दूसरा सवाल है छतरपुर मप्र से लवकुश मिश्रा का। सवाल- मैं CMA फाउंडेशन कर रहा हूं। CMA के बाद इस फील्ड में प्राइवेट और सरकारी जॉब कि क्या-क्या अपॉर्च्युनिटी होंगी। सवाल- मैंने मैथ्स से 12वीं पास की है, अब मैं हिंदी प्रथमवर्ष का स्टूडेंट हूं। मैं BA के साथ-साथ ऐसे कौन से डिप्लोमा कर सकता हूं जिससे गवर्नमेंट जॉब में अपॉर्च्युनिटी मिले और ऐसे कौन-कौन से गवर्नमेंट एग्जाम हैं, जिन्हें मैं ग्रेजुएशन के दौरान अप्लाई कर सकता हूं। सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….