20.6 C
Bhilai
Tuesday, December 10, 2024

करेंट अफेयर्स 2 नवंबर:भारत का पहला मून-मार्स एनालॉग मिशन शुरू; जापान और यूरोपियन यूनियन में डिफेंस और सिक्योरिटी पार्टनरशिप हुई

भारत का पहला चंद्रमा और मंगल का एनालॉग मिशन शुरू हुआ। पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, ब्राजील में G-20 की बैठक में शामिल हुए। जापान और यूरोपियन यूनियन में रक्षा समझौता हुआ। इसी तरह के आज के कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. भारत का पहला मार्स-मून एनालॉग मिशन शुरू हुआ: लद्दाख में शुरू हुए इस मिशन में ह्यूमन स्पेसफ्लाइट सेंटर, इसरो, एएकेके स्पेस स्टूडियो, लद्दाख यूनिवर्सिटी, आईआईटी बॉम्बे और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद का सहयोग शामिल है। मिशन में स्पेस स्टेशन जैसा ही वातावरण और बाकी चीजें रखी गई हैं, जिससे बेस स्टेशन की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। 2. संस्कृति मंत्रालय ने ‘अमृत परम्परा’ फेस्टिवल सीरीज शुरू की: दिल्ली में कर्तव्य पथ और द्वारका के सेंटर फॉर कल्चरल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (CCRT) में ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनका उद्देश्य कला और संस्कृति के जरिए देश में एकजुटता लाने का प्रयास करना है। लुप्त हो रही कलाओं और परंपराओं पर ध्यान देना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। अमृत परंपरा सीरीज के तहत पहला कार्यक्रम ‘कावेरी मीट्स गंगा’ है, जो 2 से 5 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत उत्तर और दक्षिण भारत की नृत्य और गायन की परंपरा और शैलियों को दिखाया जाएगा। 3. पीएम मोदी के प्रमुख सचिव ने ब्राजील में G-20 की बैठक में हिस्सा लिया: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा के नेतृत्व में भारत के एक हाई डेलीगेशन ने G-20 के ‘डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप’ (DRRWG) की मीटिंग में हिस्सा लिया। 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 तक ब्राजील के बेलेम में यह बैठक हुई। आम सहमति से आपदाओं के खतरे को कम करने के लिए पहली मंत्रिस्तरीय घोषणा पर सहमति बनी। 4. एयर मार्शल अजय अरोड़ा एयर ऑफिसर-इंचार्ज मेंटेनेंस बने: एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने आज एयर ऑफिसर-इंचार्ज मेंटेनेंस का पद ग्रहण किया है। उनके पद ग्रहण का कार्यक्रम आज वायु सेना मुख्यालय में हुआ। अजय अरोड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद नेशनल वॉर मेमोरियल पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. जापान और यूरोपियन यूनियन में सिक्योरिटी और डिफेंस पार्टनरशिप हुई: टोक्यों में यूरोपियन यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल और उनके जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया ने इस साझेदारी की संयुक्त घोषणा की। बोरेल ने इसे ‘ऐतिहासिक और सही समय पर लिया गया निर्णय’ कहा। बोरेल ने कहा कि यह यूरोपियन यूनियन का किसी एशिया-पेसिफिक देश के साथ अपनी तरह का पहला समझौता है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 2 नवंबर का इतिहास: 1936 में आज ही के दिन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने पहली बार अपने टेलीविजन चैनल पर प्रसारण शुरू किया था। तब इस टीवी चैनल का नामा बीबीसी टेलीविजन सर्विस रखा गया था। यह हाई रिजॉल्यूशन इमेज वाली दुनिया की पहली टेलीविजन सर्विस थी। चैनल पर पहले दिन कुछ म्यूजिशियन और एक म्यूजिकल कॉमेडी स्टार की परफॉरमेंस हुई थीं। हालांकि बीबीसी ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर अपना ब्रॉडकास्ट 1929 से ही शुरू कर दिया था। बीबीसी के घरेलू टेलीविजन चैनल लाइसेंस फीस से चलते हैं। इन पर कोई कमर्शियल एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाए जाते। बीते दिन के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 1 नवंबर:भारतीय सैनिक युद्धाभ्यास के लिए अमेरिका, इंडोनेशिया पहुंचे; ड्रोन दीदी योजना के लिए 1261 करोड़ मंजूर भारत के सैनिक इंडोनेशिया और अमेरिका के साथ युद्धाभ्यास करेंगे। पीएम मोदी की शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना के लिए गाइडलाइन जारी हुईं। लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भारतीय सेना की गश्त शुरू हुई। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles