भारत इंटरनेशनल मेडिकल डिवाइस रेगुलेटर्स फोरम का संबद्ध सदस्य बना। अडाणी और गूगल ने क्लीन एनर्जी के लिए करार किया। वहीं, प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज पार्टी’ लॉन्च की। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. इंटरनेशनल मेडिकल डिवाइस रेगुलेटर्स फोरम का संबद्ध सदस्य बना भारत : भारत, इंटरनेशनल मेडिकल डिवाइस रेगुलेटर्स फोरम यानी IMDRF का एक संबद्ध सदस्य बन गया है। इससे दुनिया भर के रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ निर्भरता और सहयोग के लिए जरूरी अवसर मिलेंगे। इवेंट (EVENT) 2. गूगल फॉर इंडिया इवेंट 2024 का आयोजन हुआ : इस बार गूगल फॉर इंडिया (Google For India 2024) इवेंट का आयोजन आज यानी 3 अक्टूबर को दिल्ली में हुआ। इस इवेंट में कंपनी ने बहुत सारे नए प्रॉडक्ट्स एंड सर्विसेज लॉन्च की। स्पोर्ट (SPORT) 3. विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप आज से शुरू : विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप आज यानी 3 अक्टूबर से UAE में शुरू हो गया है। 10 टीमों के बीच 17 दिन में 23 मैच खेले जाएंगे। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है। सहयोग (COLLABORATION) 4. अडाणी और गूगल ने क्लीन एनर्जी के लिए करार किया : अडाणी समूह और गूगल ने 3 अक्टूबर को क्लीन एनर्जी की दिशा में सहयोग के लिए करार किया है। इसका उद्देश्य सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्यों को आगे बढ़ाना और भारत के ग्रिड में ज्यादा से ज्यादा क्लीन एनर्जी जोड़ना है। इस साझेदारी के जरिए अडाणी ग्रुप गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूबल एनर्जी प्लांट में स्थित एक सोलर विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट से क्लीन एनर्जी की सप्लाई करेगा। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 5. राजकोट में पहली बार कैंसर वॉरियर्स ने गरबा किया : 2 अक्टूबर को देश में पहली बार राजकोट में पूरे गुजरात से आए 3000 से ज्यादा कैंसर वॉरियर्स (मरीज) और उनके परिजनों ने गरबा किया। बुधवार रात हुए गरबा में 250 से ज्यादा कैंसर स्पेशलिस्ट समेत 9 हजार लोग शामिल हुए। लॉन्च (LAUNCH) 6. प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज पार्टी’ लॉन्च की : बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की ‘जन सुराज पार्टी’ की एंट्री हो चुकी है। बुधवार, 2 अक्टूबर को पटना के वेटरनरी ग्राउंड में प्रशांत किशोर ने जन सुराज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया। SC समुदाय से आने वाले मनोज भारती को जन सुराज का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 3 अक्टूबर का इतिहास : 1977 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इंदिरा गांधी 16 घंटे तक पुलिस हिरासत में रही थी। इसके बाद उन्हें सबूतों के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया। हालांकि, इंदिरा के गिरफ्तारी के उन 16 घंटों ने कांग्रेस की किस्मत बदल दी। इंदिरा की गिरफ्तारी ने जनता के मन में उनके प्रति सहानुभूति पैदा कर दी।