बिलासपुर के कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की शिकायत पर गुरुचरण सिंह होरा व उनके बेटे तरनजीत सिंह होरा पर अपराध दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने तत्कालीन आईएएस अधिकारी टुटेजा का डर दिखाकर उन्हें अपने कार्यालय में बंधक बनाया और जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराने की कोशिश की। इसके बाद होरा ने एक साजिश रचकर हैथवे कंपनी पर कब्जा कर लिया।