छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में आवारा कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के हाथ, सिर और पीठ पर काट लिया है। बगल से गुजर रहे एक बुजुर्ग ने कुत्ते को भगाकर उसकी जान बचाई। हमले का लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना बिहीबाड़ी के पास का है। दरअसल, जेल रोड निवासी दिलीप ठाकुर का बेटा दिव्यांशु (8) अपने भाई के साथ दुर्गा पंडाल में भंडारा लेने गया था। उसका भाई साइकिल चलाते हुए आगे निकल गया, तो दिव्यांशु फल मंडी के पास भाई का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता झपट्टा मारकर बच्चे को काटने लगा। सीसीटीवी में कैद हुई घटना दिव्यांशु पर आवारा कुत्ते का हमला कर काटने की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। दिलीप ठाकुर ने बताया कि, घटना रविवार दोपहर की है। उन्होंने शाम को सीसीटीवी फुटेज निकलवाया है। बच्चे को एंटी रैबिज के इंजेक्शन लगवा दिए गए हैं। आवारा कुत्ते बने मुसीबत अंबिकापुर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों की आबादी फिर से बढ़ गई है। जगह-जगह आवारा कुत्ते झुंड में इकट्ठा होकर हमला करते हैं। खासकर बच्चे और अकेले चल रहे लोगों को शिकार बना रहे हैं। कई इलाकों में इनकी आबादी इतनी ज्यादा हो गई है कि, लोग इन मोहल्लों में अकेले लौटने से भी डरते हैं। निगम के पास उपाय नहीं- महापौर महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि, शासन के निर्देशों के अनुसार आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए सिर्फ बधियाकरण कर इनकी आबादी को काबू करने के अलावा कोई उपाय नहीं है। पिछले साल बघियाकरण के लिए फंड शासन से मिला था। इससे करीब 800 कुत्तों का बधियाकरण किया गया था। इस साल भी प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। अनुमति मिली तो आवारा कुत्तों को पकड़कर बधियाकरण किया जाएगा, ताकि इनकी आबादी पर नियंत्रण किया जा सके।