27.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

कोहली 10 साल बाद टॉप-20 टेस्ट रैंकिंग से बाहर:रोहित 26वें नंबर पर पहुंचे, सिर्फ दो बैटर टॉप-10 में; जडेजा फिर टॉप ऑलराउंडर

ICC टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में भारत के विराट कोहली टॉप-20 और रोहित शर्मा टॉप-25 से बाहर हो गए हैं। बुधवार को जारी हुई लेटेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत और शुभमन गिल को फायदा हुआ। वहीं बॉलर्स रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए। टेस्ट टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड एक स्थान की छलांग लगाकर 5वें नंबर पर पहुंच गया। टीम ने श्रीलंका को पीछे धकेला। ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है। रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर आर. अश्विन हैं। विराट 22वें नंबर पर
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली एक ही फिफ्टी लगा सके। उन्होंने 10 पारियों में 21.33 की औसत से 192 रन बनाए। लगातार 5 टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन के कारण विराट को 8 स्थान का नुकसान हुआ और वह 22वें नंबर पर पहुंच गए। विराट 10 साल बाद टॉप-20 टेस्ट रैंकिंग से बाहर हुए, आखिरी बार 2014 में वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब परफॉर्मेंस के कारण टॉप-20 से बाहर हुए थे। उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 4 सेंचुरी लगाकर टॉप-10 में वापसी की थी। भारत अब 22 नवंबर से फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही जा रहा है। रोहित 26वें नंबर पर पहुंचे, पंत को फायदा
बैटर्स रैंकिंग में रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ, वह 24वें से 26वें नंबर पर पहुंच गए। भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने टॉप-10 में एंट्री की, वह छठे नंबर पर पहुंच गए। शुभमन गिल भी 4 स्थान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुंच गए। टेस्ट बैटर्स में टॉप भारतीय यशस्वी जायसवाल बने हुए हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद वह भी एक स्थान का नुकसान झेलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के जो रूट पहले और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं। बॉलर्स में अश्विन को नुकसान
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बॉलर्स रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर थे। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बुमराह तीसरे और अश्विन पांचवें नंबर पर पहुंच गए। हालांकि, रवींद्र जडेजा 2 स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा पहले और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर कायम हैं। ढाई साल से टॉप ऑलराउंडर हैं जडेजा
भारत के रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर रैंकिंग में अब भी टॉप पर हैं। रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं, वहीं अक्षर पटेल 8वें नंबर पर फिसल गए। जडेजा 2017 में पहली बार नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बने थे, उन्होंने मार्च 2022 में फिर से पहला स्थान किया। जडेजा तब से अब तक पहले नंबर पर बरकरार हैं। भारत वनडे और टी-20 में टॉप टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी भारत टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कायम है। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। न्यूजीलैंड एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया। टीम इंडिया वनडे और टी-20 की टॉप टीम बनी हुई है। इंटरनेट पर सर्च किए जा रहे हैं कोहली
भारतीय बैटर विराट कोहली को 5 नवंबर के दिन बर्थडे पर सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिलीं। जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ऑनलाइन सर्च किया। अब रैंकिंग के बाद भी उन्हें सर्च किया गया। पिछले 30 दिन के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ समझ आता है कि कोहली को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स… सोर्स- Google Trends स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें… भारत का WTC फाइनल में पहुंचना कठिन न्यूजीलैंड ने भारत में 3-0 से टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। जबकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की राह को बहुत मुश्किल बना लिया है। टीम को अब बाकी टीमों पर निर्भर नहीं रहना तो 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली 5 टेस्ट की सीरीज में 4 मैच जीतने ही होंगे। पढ़ें पूरी खबर… भारत का घर में कैसे हुआ क्लीन स्वीप, 5 फैक्टर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए चार जीत की जरूरत थी। फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक का अनुमान था कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से तीनों टेस्ट मैच जीतेगी और ऑस्ट्रेलिया टूर पर कम से कम एक मुकाबला अपने नाम कर फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles