30.1 C
Bhilai
Tuesday, October 8, 2024

गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को मार डाला:जशपुर में बाप-बेटे ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; फिर 3 लोगों ने पकड़ा और चौथे ने घोंटा गला

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को बाप-बेटे और 2 अन्य लोगों ने मार डाला। बताया जा रहा है कि पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर 3 लोगों ने पकड़ा और चौथे ने गला घोंट दिया। लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिए। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक की पहचान लोटापानी निवासी बजरंग यादव (20) के रूप में हुई है। युवक की खून से सनी लाश मिली थी। गले के पास नाखून से खरोंच के निशान, दोनों हाथों की अंगुलियों और कलाई के पास चोट के निशान हैं। पिता ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट दरअसल, 27 सितंबर को लोटापानी निवासी जीवन यादव ने अपने बेटे बजरंग यादव के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी थी। पहले बाइक मिली, फिर लाश बरामद इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक बाइक करडेगा चौकी क्षेत्र में 28 सितंबर को लावारिस हालत में मिली। पुलिस बाइक के बारे में जानकारी जुटाई, तो बाइक बजरंग यादव की निकली। इसी बीच रंगाडीपा जंगल में बजरंग यादव की खून से सनी लाश भी मिली। बजरंग यादव और संदीप यादव के बीच विवाद SP शशि मोहन सिंह ने बताया कि तफ्तीश में स्पेशल टीम को पता चला कि बजरंग यादव मयूरचूंदी गांव में हमेशा आते रहता था। इस आधार पर पुलिस की टीम गांव पहुंची। यहां पता चला कि वारदात के दिन बजरंग यादव और संदीप यादव के बीच विवाद हुआ था। 26 सितंबर की रात की गई थी हत्या संदेह के आधार पर पुलिस ने संदीप यादव से पूछताछ की। आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ाई के सामने सब कुछ उगल दिया। आरोपी ने बताया कि 26 सितंबर की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर चार लोग आ रहे थे, तभी युवक की बाइक खड़ी मिली। घर के पीछे बाड़ी में छिपा मिला बजरंग आरोपी ने बताया कि उनको बजरंग यादव पर शक हुआ। चारों लोगों ने टॉर्च लेकर उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान बजरंग वहां एक घर के पीछे बाड़ी में छिपा मिल गया। इसके बाद बाप-बेटे और 2 अन्य लोगों ने उसे जमकर पीटा और गला दबाकर हत्या की। इसके बाद लाश को जंगल में फेंक दिए। इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला था। इसी को लेकर चारों आरोपी गुस्से में थे। पुलिस ने ईश्वर यादव (50), संदीप यादव (23), उग्रसेन यादव (34) और बिरजू कुमार यादव (40) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इससे संबंधित और भी खबरें…. 1. बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई पत्नी, पीट-पीटकर मार डाला: छत्तीसगढ़ में रातभर लाश के पास रहा पति, पकड़े जाने पर बोला-आपत्तिजनक हालत में थे दोनों छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति भड़क गया जिसके बाद गुस्से में पीट-पीटकर पत्नी की जान ले ली। मामला शोभा थाना इलाके के अड़गड़ी गांव का है। यहां पढ़िए पूरी खबर… 2. रायपुर में गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या: अपना हाथ काटकर तेलीबांधा तालाब में कूदा बॉयफ्रेंड; यहीं मोमो रेस्टोरेंट में शुरू हुई थी लव स्टोरी रायपुर के मरीन ड्राइव में दिनदहाड़े बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक अपना हाथ काटकर तालाब में कूद गया। इसके बाद वह तेलीबांधा तालाब के फव्वारे पर बैठा रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। यहां पढ़िए पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles