25.1 C
Bhilai
Friday, October 4, 2024

छत्तीसगढ़ में युवक ने सुसाइड से पहले बनाया VIDEO:पत्नी से माफी मांगकर बोला- आखिरी ख्वाहिश तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं

मैं तुम्हारे बगैर नहीं जी सकता। मरने से पहले मेरी दो इच्छा है, अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं, वहीं इंतजार करूंगा। दूसरी इच्छा- तुम्हारे गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं।’ छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक युवक ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। कीटनाशक पीते हुए उसने वीडियो भी बनाया जिसमें वो ये बातें कह रहा है। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना नवागढ़ थाना के किरित गांव की है। दोनों की लव मैरिज हुई है जानकारी के मुताबिक किरित गांव का रहने वाला मुकेश कुमार धीवर (28) ने 8 साल पहले गांव के ही युवती से लव मैरिज की थी। उसके दो बच्चे भी है। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। उसके बाद पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। खेत में कीटनाशक दवा पी लिया युवक ने पत्नी को मनाने की कोशिश की, पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया। रिश्तों मे सुधार नहीं आने पर मुकेश कुमार ने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया। 15 सितंबर की दोपहर 3 बजे खेत में कीटनाशक दवा (ऑल क्लियर) लेकर पहुंचा। एक लीटर की दवा में से उसने 100 ML एक ढक्कन में निकाली और एक बार में गटक गया। दवा पीते हुए ही उसने वीडियो बनाया। छत्तीसगढ़ी में उसने कई बातें कही वीडियो में उसने छत्तीसगढ़ी में कई बातें कही… उसने कहा कि, ‘पाय लागी मौसा, बेटा समझ के कोई भी गलती हुई हो तो माफ कर देना। इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं है और उसको (पत्नी) भी सुना देना। वो भी अलग रहना चाहती है, तो रह सकती है। मैं परेशान हो चुका हूं। तुमको घर के लोग नहीं दिखाएंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर तुमको वीडियो मिल जाएगा।’ ‘ऐसी बात नहीं है कि दोनों बच्चों को मैं नहीं पाल सकता, पाल सकता हूं, लेकिन तुमने ऐसा क्या किया है, उसको मैं नहीं जानता। तुम दिमाग से सोचती हो, लेकिन मैं दिल से सोचता हूं। मैंने कहा था कि, तुम मुझे छोड़ोगी तो मैं मर जाउंगा। मैं तुम्हें नहीं छोड़ रहा था, लेकिन तुम ही मुझे छोड़ दी। मुझे माफ करना’ इलाज के दौरान तोड़ा दम दवा पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी लगने पर परिजन उसे सीएचसी अस्पताल नवागढ़ ले गए, जहां शुरुआती इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। इस दौरान 17 सितंबर को उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles