27.1 C
Bhilai
Tuesday, October 15, 2024

छत्तीसगढ़ में सीमेंट सस्ता, 45 रुपए घटे दाम:बृजमोहन बोले- 50 रुपए बढ़ाने के विरोध का असर हुआ, अब पुरानी दर लागू हो

छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने 45 रुपए दाम घटा दिए। ये जानकारी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी और कहा कि, छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने 50 रुपए रेट बढ़ा दिए थे जिसके विरोध में मैंने मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखा था। इसका असर भी हुआ है। दरअसल रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 6 सितंबर को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अपनी सरकार को घेरते हुए कहा था कि, जब मजदूरी नहीं बढ़ी तो इसके दाम क्यों बढ़ाए जा रहे। वहीं दाम बढ़ाने के खिलाफ कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया था। बैज ने कहा था- विष्णुभोग के लिए 50 रुपए वसूली 12 सितंबर को कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया था। इस दौरान रायपुर में PCC चीफ दीपक बैज BJP सीमेंट लिखे पोस्टर लेकर नेताओं के साथ धरने पर बैठे। बैज ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट है। ‘विष्णुभोग’ के लिए 50 रुपए प्रति बोरी अधिक दाम वसूला जा रहा है। अचानक 260 से बढ़ाकर 310 रूपए प्रति बोरा कर दिया गया। रेट घटा, लेकिन पुरानी दर लागू की जाए- सांसद अब बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, मुझे जानकारी मिली है कि 45 रुपए की कमी बोरियों में की गई है। इससे जनता को राहत मिलेगी। लेकिन मेरा फिर कहना है कि, पुराने रेट को ही लागू किया जाए। जिससे गरीब लोग अपने आवास बना सकें। PM आवास बनाने में भी कोई परेशानी न आए। पीएम आवास समेत कई काम होंगे प्रभावित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावित होने की बात कही थी। इसके अलावा प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जिसमें सड़क, पुल-पुलिया, भवन, नहर, स्कूल और कॉलेजों के निर्माण का भी जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि, छत्तीसगढ़ में हर महीने सीमेंट का उत्पादन करीब 8 करोड़ बैग है। दाम बढ़ने पर बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा था 3 सितंबर को बढ़े थे रेट पहले सीमेंट का रेट 260 रुपए प्रति बोरी था। 3 सितंबर 2024 से रेट बढ़ा दिया गया। अब एक बोरी सीमेंट की कीमत 310 रुपए है। इसके अलावा सरकारी और जनहित के प्रोजेक्ट्स के लिए उपलब्‍ध कराई जाने वाली सीमेंट के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। पहले 210 रुपए थे, इसे बढ़ाकर अब 260 रुपए प्रति बोरी किया गया था। यह खबर भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ में सीमेंट की बोरी 60 रुपए महंगी:क्योंकि पड़ोसी राज्यों में डिमांड; बृजमोहन का CM को पत्र-जब मजदूरी नहीं बढ़ी तो इसके दाम क्यों छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। प्रति बोरी 40-50 रुपए बढ़ाए गए हैं। इससे दाम 310 रुपए हो गए हैं। खास बात यह है कि, कीमतों में बढ़ोतरी झारखंड, वेस्ट बंगाल, ओडिशा और MP से आने वाली डिमांड के चलते हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles