मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने तैयारी आरंभ कर दी है। यह पाठ्यक्रम छह माह से लेकर एक वर्ष अवधी के होंगे। एक प्रकार के इन स्किल डेवलपमेंट कोर्स को विश्वविद्यालय ने फैलोशिप/सर्टिफकेट काेर्स के नाम से संचालित करने की योजना बनाई है। अलग-अलग चिकित्सकीय विधा के कोर्स के संचालन के लिए विशेषतानुसार पृथक-पृथक कालेजों को अनुमति प्रदान की जाएगी।