30.1 C
Bhilai
Tuesday, October 8, 2024

तुम्बाड में दिखी दादी का लुक बदला गया था:पहले 500 किलो की दिखाई जानी थी, प्रोस्थेटिक मेकअप की वजह से हुआ मुश्किल

साल 2018 में आई फिल्म ‘तुम्बाड’ को 6 साल बाद 13 सितंबर 2024 को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया। इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह ने ‘तुम्बाड’ की मेकिंग के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि ‘तुम्बाड’ में दादी का किरदार पहले 500 किलो का होने वाला था लेकिन लास्ट मोमेंट में लुक बदल दिया गया था। यह हॉरर नहीं, दादी मां की दंतकथा है: सोहम
एक्टर सोहम शाह ने लल्लनटॉप से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म को बनाने में 6 साल लग गए थे। इसमें काफी मेहनत लगी और बार-बार आईडियाज भी बदलते रहे। सोहम ने कहा कि इस फिल्म को हॉरर नहीं, बल्कि ‘दादी मां की दंतकथा’ कहना ठीक रहेगा। फिल्म में दादी के किरदार के बारे में बात करते हुए सोहम ने कहा, ‘पहले दादी 500 किलो की हुआ करती थी। दादी के साथ शूट करना बहुत ज्यादा मुश्किल था, क्योंकि जिन लोगों ने प्रोस्थेटिक बनाया था वो खुद ही कर के दिखा रहे थे, और कोई कर ही नहीं पा रहा था। इसके बाद दादी की डिजाइनिंग को बदल दिया गया। फिल्म में एक्टर समद जिसने मेरे बेटे का किरदार निभाया है, फिर वो ही दादी बना।’ हम फिर से अपना हक मांग रहे हैं: सोहम
जब पूछा गया कि फिल्म को री-रिलीज करने की जरूरत क्यों पड़ी? इसके बारे में सोहम ने कहा कि मुझे लगता है कि फिल्म के साथ नाइंसाफी हुई है। ये फिल्म ऐसी है कि इसे लोगों को देखना चाहिए। सबसे बड़ी बात की हमारा हक लोगों को मिला नहीं है, तो हम अपना हक वापस ले रहे हैं। बता दें, फिल्म ‘तुम्बाड’ जब पहले 2018 में रिलीज हुई थी तब सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन ओटीटी पर आने के बाद इस फिल्म को लोगों ने खूब देखा और जनता से काफी प्यार भी मिला। वहीं रिपोर्ट्ा की मानें तो अब इस फिल्म ने री-रिलीज के पहले दिन 1.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles