28.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

तेंदुलकर ने फास्ट बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया:जहीर को टैग करके लिखा- सुशीला के एक्शन में आपकी झलक

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाजी कर रही 12 साल की एक लड़की का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया। 51 साल के तेंदुलकर ने जहीर खान से पूछा- ‘सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है।’ इस पर जहीर खान ने जवाब देते हुए लिखा- ‘आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वे पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं।’ वीडियों में एक स्कूल की लड़की तेज गेंदबाजी करती दिख रही है। उनका बॉलिंग एक्शन जहीर खान से मिलता जुलता है। यह वीडियो सुशीला मीणा का है। सबसे पहले देखिए वीडियो… तेंदुलकर की पोस्ट… जहीर खान का तेंदुलकर को जवाब… कौन है सुशीला मीणा?
सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसीन के गांव रामेर तलाब की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब परिवार से आती हैं। उनके पैरेंट्स मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। पिता का नाम रतनलाल मीणा है, जबकि मां शांति बाई मीणा हैं। सुशीला स्कूल लेवल पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं। फैंस ने लेडी जहीर खान बताया
सुशीला के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें लेडी जहीर खान कह रहा है तो कोई उन्हें भविष्य की स्टार गेंदबाज बता रहा है। तेंदुलकर के वीडियो शेयर करने के बाद ट्रेंड में सुशीला
सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद सुशीला मीणा गूगल में खूब सर्च की जा रही हैं। वे गूगल की टॉप ट्रेंड में हैं। नीचे देखिए गूगल ट्रेंड… सोर्स: गूगल ट्रेंड ————————————————- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… बांग्लादेश ने 80 रन से तीसरा टी-20 जीता बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 80 रनों से हरा दिया है। इस तरह बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम किया और पहली बार टी-20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज खिलाफ क्लीन स्वीप किया। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles