एनटीपीसी की ओर से इस समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में विजय कृष्ण पांडे परियोजना प्रमुख सीपत, अनिल कुमार परियोजना प्रमुख लारा और राजीव खन्ना परियोजना प्रमुख कोरबा शामिल थे। एसईसीएल की ओर से बीके जेना महाप्रबंधक पर्यावरण, प्रदीप कुमार क्षेत्रीय महाप्रबंधक भटगांव और संजय कुमार महाप्रबंधक विश्रामपुर ने किए।