24.4 C
Bhilai
Wednesday, October 9, 2024

दुनिया के बेस्‍ट MBA इंस्टीट्यूट्स की QS रैंकिंग जारी:3 IIM, ISB हैदराबाद टॉप 100 में शामिल, भारत के 14 इंस्टीट्यूट्स ने बनाई जगह

बुधवार को जारी की गई QS रैंकिंग में भारत के 14 इंस्टीट्यूट को शामिल किया गया है। 3 इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IIM) और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद को दुनिया के टॉप 100 की रैंकिंग में शामिल किया गया है। टॉप 100 में 3 IIM, ISB हैदराबाद टॉप 100 में भारत के IIM बैंगलोर, IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता शामिल हैं। चौथा इंस्टीट्यूट ISB हैदराबाद है। इसके साथ ही 3 बिजनेस स्‍कूल या B स्कूल को जॉब्स देने के मामले में टॉप 50 में शमिल किया गया है। भारत के कुल 14 फुल टाइम MBA और बिजनेस स्कूल QS 2025 रैंकिंग में शामिल हैं। इनमें से 3 स्कूलों को पहली बार रैंकिंग में जगह मिली है। स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस पिछले पांच सालों से टॉप पर है और इस बार भी QS रैंक में टॉप पर बना हुआ है। 58 देशों के इंस्टीट्यूट शामिल QS ग्लोबल MBA और बिजनेस मास्टर रैंकिंग 2025 में 58 देशों के इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है। QS रैंकिंग दुनिया के 340 बेस्ट ग्लोबल एमबीए और मैनेजमेंट, फाइनेंस,मार्केटिंग , बिजनेस एनालिटिक्स और सप्लाई चैन मैनेजमेंट मे मास्टर्स सहित टॉप बिजनेस स्कूल की रैंकिंग तय करती है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की सीईओ जेसिका टर्नर ने कहा इंडियन इंस्टीट्यूट आज के मुश्किल और डायनेमिक समय को नेविगेट कर रहे हैं और लीडर्स को तैयार कर रहे हैं । IIM बैंगलोर, IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता की मजबूत रैंकिंग एम्प्लॉयमेंट और स्टूडेंट्स को आगे अपनी प्रतिभा दिखाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। टर्नर ने इसके साथ ही कहा हालांकि, जेंडर डायवर्सिटी को देखते हुए चैलेंजेस बने रहेंगे और इसमें इम्प्रूवमेंट करने में अभी भी बहुत सारी मुश्किलें हैं। भारत की ये रैंकिंग इस सक्सेस को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी खबर है। ये भी पढ़ें…
देश के टॉप 10 एग्रीकल्चर कॉलेज:पहले नंबर पर IARI दिल्ली, दूसरे नंबर पर करनाल की डेरी यूनिवर्सिटी, ऐसे मिलेगा एडमिशन देशभर में 12वीं के बाद एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम हो चुके हैं। एग्रीकल्चर के लिए देश में सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली के इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 23 सितंबर को पहले चरण की काउंसलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जानेंगे एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए देश के टॉप 10 कॉलेज, कोर्सेज और एडमिशन प्रोसेस। पूरी खबर पढ़ें… देश के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज:पहले नंबर पर हिंदू कॉलेज, दूसरे पर आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, टॉप 10 में दिल्ली के कुल 5 कॉलेज देश में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए दिल्ली का हिंदू कॉलेज नंबर 1 पर है। NIRF रैंकिंग 2024 के मुताबिक इनमें से 5 कॉलेज टॉप 10 रैंक बैंड में है। टॉप 10 रैंकिंग में कोलकाता और चेन्नई के कॉलेज भी शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में 2024 में टॉप रैंकिंग में कॉमर्स के सिर्फ 4 कॉलेज बरकरार रहे। 6 नए कॉलेजों ने टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles