24.4 C
Bhilai
Wednesday, October 9, 2024

द ओवल टेस्ट- श्रीलंका 263 रन बनाकर ऑलआउट:डी सिल्वा और कमिंडु की फिफ्टी, हल-स्टोन को 3-3 विकेट; इंग्लैंड 62 रन से आगे

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में श्रीलंका 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे, इसलिए उन्हें 62 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका से पहली पारी में पाथुम निसांका ने 64, कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 69 और कमिंडु मेंडिस ने 64 रन बनाए। इंग्लैंड से जोश हल और ओली स्टोन ने 3-3 विकेट लिए। 3 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे है। तीसरे दिन श्रीलंका की शुरुआत खराब
श्रीलंका ने तीसरे दिन 211/5 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। डी सिल्वा 64 और मेंडिस 54 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। दोनों ज्यादा देर टिक नहीं सके, डी सिल्वा 69 और मेंडिस 64 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में मिलन रत्नायके 7, लहिरु कुमारा 5 और असिथा फर्नांडो भी 11 रन ही बना सके। विश्वा फर्नांडो खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड से डेब्यू कर रहे जोश हल और ओली स्टोन ने 3-3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स को 2 और शोएब बशीर को 1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ। दूसरे दिन इंग्लैंड 325 पर ऑलआउट तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए। टीम ने 290 के स्कोर पर एक समय 4 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अगले 35 रन देने में आखिरी 6 विकेट झटक लिए। इंग्लैंड से कप्तान ओली पोप ने 154 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन ओली पोप ने लगाई सेंचुरी मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ। इंग्लैंड से ओपनर बेन डकेट ने तेजी से 86 रन की पारी खेल टीम का स्कोरिंग रेट तेज रखा। स्टंप्स से पहले कप्तान ओली पोप ने 102 गेंद पर सेंचुरी लगा दी। वह 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles