नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग खत्म हुई!:सेट से वायरल हुई तस्वीरें, अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

0
88

नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि इसके पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन और VFX का काम बाकी है। सेट से वायरल हुईं तस्वीरों पर एक नजर एक्स हैंडल पर रणबीर कपूर के फैन पेज ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक्टर हुडी और टोपी पहने एक फैन के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए। फिल्म के पार्ट की शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम एक साथ पोज देती दिखाई दी। पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि नितेश तिवारी फिल्म रामायण को दो पार्ट में रिलीज करेंगे। इसमें रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी और सनी देओल लीड रोल में हैं। फिल्म की भव्यता को देखते हुए मेकर्स ने दो पार्ट की शूटिंग को एक साथ करने का फैसला किया था। मेकर्स की यह भी मंशा है कि एक साल में ही दोनों पार्ट रिलीज कर दिया जाए। उम्मीद है कि फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। हालांकि मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। हाल ही में निखिल कामथ के साथ बातचीत में रणबीर ने बताया था कि वे आने वाली फिल्म के लिए हर दिन 3-4 घंटे ट्रेनिंग ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपकमिंग फिल्म के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं दी थी। लेकिन इतना उन्होंने जरूर कहा था कि इसकी तैयारी के लिए उन्होंने वर्कआउट रूटीन पूरी तरह से बदल लिया है। रणवीर के पास रामायण के अलावा फिल्म एनिमल पार्क और लव एंड वॉर भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here