27.1 C
Bhilai
Tuesday, October 15, 2024

पति ने छोड़ा जॉब भी गया:प्रिया परमिता पॉल बोलीं- कास्टिंग डायरेक्टर कहते हैं कंप्रोमाइज करना पड़ेगा, प्रोड्यूसर बोलते हैं डेट पर कब चलेगी

मिस वर्ल्ड इंटरनेशनल एंबेसेडर-2022’ का खिताब हासिल करने के बाद प्रिया परमिता पॉल को लगा कि उन्हें मनोरंजन जगत में अच्छा काम मिलेगा, लेकिन यहां उन्हें ज्यादातर कास्टिंग डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ऐसे मिले, जो उनका नाजायज फायदा उठाना चाहते थे। प्रिया का रियल और रील लाइफ काफी संघर्ष भरा रहा है। आगे पढ़िए प्रिया की आपबीती कहानी, उन्हीं की जुबानी… शादी के बाद पति के अफेयर के बारे में पता चला मैं बेसिकली, गुवाहाटी, आसाम से बिलॉन्ग करती हूं। पापा रिटायर बैंक मैनेजर और मम्मी होम मेकर हैं। सुष्मिता सेन से प्रभावित होकर मिस यूनिवर्स बनना चाह रही थी। लेकिन मेरा यह सपना पूरा नहीं हुआ। गुवाहाटी से 12वीं करने के बाद बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की। जॉब के दौरान एक कलिंग से जान-पहचान हुई। हमने चार साल बाद शादी कर ली। एक दिन पता चला कि मेरे पति का किसी लड़की के साथ अफेयर है। मेरा मेंटल हेल्थ खराब होने लगा जिसकी वजह से धीरे-धीरे मेरा परफॉर्मेंस खराब होता गया और एक दिन नौकरी भी छूट गई। एक दिन फील हुआ कि यह इंसान मेरी लाइफ में कोई मैटर ही नहीं करता है। मैंने उससे डिवोर्स ले लिया। डिवोर्स के बाद सौंदर्य प्रतियोगिता की तरफ रुख किया डिवोर्स के बाद बेंगलुरु छोड़कर मुंबई आ गई। मैंने धीरे-धीरे सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी। मैंने मिस इंडिया के लिए अप्लाई किया। एक दिन मेरे सिर पर मिस इंडिया का क्राउन था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। यहां से सफर आगे बढ़ा और मैंने मिस वर्ल्ड के तैयारी शुरू कर दी। मैंने 87 देशों के प्रतिभागियों के साथ भाग लिया और इंडिया को री-प्रजेंट किया। इसी बीच मेरा झुकाव एक्टिंग की तरफ हुआ। मैंने अनुपम खेर का ड्रामा स्कूल ज्वाइन किया। इसी के साथ-साथ ऑडिशन देना शुरू किया। लेकिन मुझे लगा कि यहां बहुत स्ट्रगल है। कास्टिंग डायरेक्टर बोलते थे कि कंप्रोमाइज करना पड़ेगा ऑडिशन के दौरान बहुत सारे कास्टिंग डायरेक्टर से मिली। सब कहते थे कि लीड रोल के लिए आपको कंप्रोमाइज करना पड़ेगा। एक बार एक प्रोड्यूसर ने कहा कि तुम्हें एक रेप सीन के लिए रिहर्सल करना है। रेप सीन में वह रेपिस्ट बनेगा और मुझे एक्टिंग करनी है। मैंने बोला कि मैं यह नहीं कर सकती। उन्होंने बोला कि तुम यहां कंफर्टेबल नहीं हो, तब एक्टिंग में कैसे करोगी। खैर, वहां से वापस आ गई। प्रोड्यूसर बोला कि डेट पर कब चलेगी एक प्रोड्यूसर ने कहा कि डेट पर कब चलेगी। मुझे लगा मजाक कर रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे इस बात पर जोर देते हुए बोले कि हम लोग बंगलों में जाएंगे। यह सुनकर मैं शॉक्ड रह गई। मैंने कहा कि यह सब नहीं कर सकती। उस समय प्रोड्यूसर ने कहा कि कोई बात नहीं हम लोग काम करेंगे। लेकिन उसके बाद मुझे कॉल ही नहीं आया। सही मौके का तलाश करने लगी उस दिन से तय किया कि कहीं भी ऐसे नहीं चली जाऊंगी। मुझे डर भी था कि कहीं कोई मौका मेरे हाथ से ना निकल जाए। मैंने सोचा कि खुद पर काम करना है। हर रोज किसी मूवी या कोई स्क्रिप्ट लेकर अपने आपसे ऑडिशन करती हूं। मैं अपना स्किल बिल्ड करती रहूंगी और सही मौके का इंतजार करूंगी। अब तक कोई सच्चा इंसान नहीं मिला अब तक 200 से ज्यादा ऑडिशन दे चुकी हूं। जिसमें 30 से 35 लोगों से मुलाकात हो चुकी है। मैंने कुछ एड और शॉर्ट फिल्में की हैं। लेकिन अभी तक ऐसा कोई सच्चा इंसान नहीं मिला। वना अभी किसी फिल्म या सीरीज में काम कर रही होती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles