पाकिस्तान की वनडे और टीम टी-20 टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने रिजाइन दे दिया है। 56 साल के कर्स्टन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच मतभेद हो गए थे। वहीं, PCB ने जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया टूर में टीम का कोच बनाया है। PCB ने सोमवार को बयान जारी कर कहा- ‘गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के कोच होंगे। गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।’ कर्स्टन ने 6 महीने पहले अप्रैल-2024 में पाकिस्तानी टीम के कोच बनाए गए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तानी टेस्ट टीम का कोच बनाया गया था। दोनों ने 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। गैरी कर्स्टन ने 2011 में भारत को 28 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे वर्ल्ड कप जिताया था। कर्स्टन के इस्तीफे के 3 कारण… वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद PCB ने सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद PCB ने अपने सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव किए। टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ नहीं कर सकी थी। हाल ही में मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। आर्थर को अप्रैल 2023 में पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। ब्रैडबर्न को पिछले साल की शुरुआत में टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया था। ——————————————————– पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… PAK के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, सिलेक्टर्स ने कप्तान का नाम जाहिर नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 22 नवंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पढ़ें पूरी खबर