पिता की बंदूक लेकर सर संघचालक के वापस लौटने के रास्ते पर रंगबाजी करते हुए युवक को पुलिस ने दबोचा है। आरोपित को डीएसपी हिना खान ने पकडा है। आरोपित मुरैना का रहने वाला है और उसकी बुलेरो में बंदूक रखी थी। जब उससे लाइसेंस मांगा गया तो वह पुलिस को दिखा नहीं पाया।