25.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

पुष्पा के एक्टर पर यौन शोषण का केस:शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, पीड़िता से 20 लाख रुपए भी लिए

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के एक्टर श्रीतेज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक महिला ने उन पर शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का आरोप है कि श्रीतेज ने उसे रिश्ते में आने के लिए दबाव डाला था, जबकि वह पहले से ही अर्चना नाम की महिला के साथ रिलेशन में था। एक्टर ने झूठ बोलकर पीड़िता से 20 लाख रुपए भी लिए थे। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत 25 नवंबर को दर्ज कराई गई है। अप्रैल में भी पीड़िता ने शिकायत दर्द कराई थी
पीड़िता ने इसी साल अप्रैल में भी श्रीतेज के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी। लेकिन उस समय एक्टर के परिवार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी समस्या का समाधान किया जाएगा। इस वजह से पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। इसके पहले भी श्रीतेज का नाम एक बैंक ऑफिसर की पत्नी के घोटाले में सामने आया था। हालांकि इस मामले में उस महिला के पति की मौत हो गई थी। पुष्पा के दूसरे एक्टर की खुदकुशी मामले में हुई थी गिरफ्तारी
‘पुष्पा’ की टीम का विवादों से गहरा नाता है। फिल्म में काम कर रहे जगदीश प्रताप को पिछले साल एक महिला के खुदकुशी मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में वे रिहा हो गए थे। लेकिन इस मामले के चलते फिल्म को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles