डा. रायकवार ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्होंने ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक और बटरफ्लाई 50 और 100 मीटर कैटेगरी में भाग लिया था। वहीं फ्री स्टाइल में 50, 100 और 200 मीटर प्रतिस्पर्धा थी। डा. रायकवार का बेटा और बेटी भी राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं। वह 1975 से तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।