24.8 C
Bhilai
Wednesday, October 16, 2024

प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प बोले- कमला वामपंथी:बाइडेन को कुत्ते की तरह चुनाव से खदेड़ा; कमला का पलटवार- दुनिया आप पर हंसती है

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेशियल डिबेट शुरू हो गई है। दोनों अहम मुद्दों पर ABC न्यूज पर हो रही डिबेट में अपनी राय रख रहे हैं। डिबेट शुरू होने से पहले कमला ट्रम्प के पोडियम तक पहुंचीं और उनसे हाथ मिलाया। डिबेट के दौरान ट्रम्प ने कमला पर वामपंथी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस के पिता कम्युनिस्ट हैं। उनके पिता ने उन्हें अच्छे से वामपंथ सिखाया है। पुतिन भी उनका समर्थन करते हैं। ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव से कुत्ते की तरह खदेड़ दिया गया। वहीं कमला ने पलटवार करते हुए कहा, “दुनिया आप पर हंसती है। आपको 8 करोड़ लोगों ने फायर किया, यह आपसे हजम नहीं हो रहा।” ट्रम्प छठी बार डिबेट में हिस्सा ले रहे हैं जबकि कमला हैरिस के लिए यह पहला मौका है। 27 जून को हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन की हार के बाद उन्हें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटना पड़ा था। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था। ऐसे में कमला के लिए ट्रम्प के खिलाफ यह डिबेट जीतना बेहद अहम है। जिस वक्त डोनाल्ड ट्रम्प कमला को वामपंथी कह रहे थे, उस वक्त कमला उन्हें हंसते हुए देख रही थी… डिबेट पढ़ने से पहले नियम जानें… फिलेडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर डिबेट शुरू हुई। डिबेट को ABC न्यूज के 2 एंकर डेविड म्योर और लिन्सी डेविस होस्ट कर रहे हैं। इन्हें मॉडरेटर कहा जाता है। ये दोनों उम्मीदवारों से एक-एक कर सवाल पूछ रहे हैं। जवाब के लिए दोनों को 2 मिनट दिया जा रहा है। जवाब देने के बाद काउंटर के लिए ट्रम्प और कमला के पास 2 मिनट का समय है। उम्मीदवारों को 1 पेन, 1 नोटपैड और 1 पानी की बोतल भी दी गई है। उम्मीदवारों का माइक्रोफोन, उनकी बारी आने पर ही चालू होगा। डिबेट के दौरान 2 एड ब्रेक होंगे, इस वक्त ट्रम्प और हैरिस अपने स्टाफ के लोगों से बात नहीं कर सकते हैं। डिबेट में नोट्स लाने की अनुमति है। बहस के दौरान लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles