वन भूमि पर प्रार्थना भवन का निर्माण व आयोजन में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के शामिल होने की बात को भाजपा ने प्रमुखता से उठाया व प्रार्थना भवन की आड में मतांतरण का आरोप लगाया था। मामले में विरोध प्रदर्शन होने के बाद प्रार्थना भवन का आयोजन करने वाले समुदाय के कुछ प्रतिनिधि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के पास पहुंचे थे।