22.6 C
Bhilai
Sunday, February 16, 2025

बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया:20 ओवर में 349 रन बनाए; भानू पानिया की सेंचुरी, 15 छक्के मारे

बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। टीम ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से भानू पानिया ने 51 बॉल पर नाबाद 134 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 15 छक्के जमाए। बड़ौदा ने इंदौर में खेले गए इस मुकाबले को 263 रन के बड़े अंतर से जीता। यहां कप्तान क्रुणाल पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 बनाए। बड़ौदा ने जिम्बाब्वे के 344 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ इसी साल अक्टूबर महीने में यह स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में सिक्किम 20 ओवर में 86 रन ही बना सकी। ग्राफिक्स में जानिए कैसे बना सबसे बड़ा स्कोर भानू पानिया ने 263 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए
बड़ौदा की ओर से भानू पानिया ने नाबाद 134 रन की पारी खेली। उन्होंने 51 बॉल पर 262.74 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 15 छक्के जमाए। भानू 92 रन के टीम स्कोर पर ओपनर अभिमन्यु राजपूत (17 बॉल पर 53 रन) के आउट होने के बाद उतरे थे। उन्होंने शिवालिक शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 बॉल पर 94 और विष्णु सोलंकी के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 बॉल पर 88 रनों की साझेदारियां की। भानू ने 82% रन बाउंड्री से बनाए
भानू ने 134 में से 110 रन बाउंड्री के जरिए बनाए। उन्होंने 82% रन बाउंड्री से बनाए। भानू ने दौड़कर महज 24 रन स्कोर किए। इसमें एक डबल रन शामिल रहा। भानू की पारी से बने रिकॉर्ड… भानू शतकीय पारी से ट्रेंड पर आए
सिक्किम के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले भानू पानिया चर्चा में हैं। उन्होंने 51 बॉल पर नाबाद 134 रन बनाए। नीचे देखें गूगल ट्रेंड सोर्स : गूगल ट्रेंड ———————————— टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IPL की ब्रांड वैल्यू ₹1 लाख करोड़ दुनिया की सबसे पॉपुलर टी-20 क्रिकेट लीग IPL की टोटल ब्रांड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 13% बढ़कर 12 बिलियन डॉलर यानी 1.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। ब्रांड वैल्यूएशन करने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस की नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles