25.1 C
Bhilai
Friday, October 4, 2024

बांग्लादेश के खिलाफ 10 रिकॉर्ड बना सकता है भारत:साउथ अफ्रीका से ज्यादा टेस्ट जीतने का मौका; कोहली 27,000 रन के करीब

भारत और बांग्लादेश ने 2 टेस्ट की सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी, चेन्नई में पहला और कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया और भारतीय प्लेयर्स 10 बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं। स्टोरी में 10 रिकॉर्ड्स के बारे में जानेंगे। साथ ही सीरीज के नतीजों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर क्या असर होगा, इस पर भी नजर डालेंगे। शुरुआत रिकॉर्ड्स से… 1. टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम बनने का मौका
सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारत के पास साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ने का मौका है। टीम इंडिया ने 579 में से 178 मुकाबले जीते हैं, टीम बांग्लादेश को दोनों मैच हराकर 180 जीत हासिल कर लेगी। साउथ अफ्रीका फिलहाल 179 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। 414 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 397 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे और 183 जीत के साथ वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है। 2. पहला टेस्ट जीतकर भी इतिहास रचने का मौका
टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर भी इतिहास रच देगी। 92 साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार ही होगा, जब देश की टेस्ट जीत की संख्या हार से ज्यादा होगी। फिलहाल भारत ने 178 टेस्ट जीतने के साथ ही 178 टेस्ट गंवाए भी हैं। भारत ने इस दौरान 212 टेस्ट ड्रॉ भी खेले। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के नाम ही टेस्ट में हार से ज्यादा जीत हैं। 3. पाकिस्तान से ज्यादा बार बांग्लादेश को हराने का मौका
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 में से 11 टेस्ट जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ खेले। 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया के पास बांग्लादेश पर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान से ज्यादा टेस्ट जीतने का मौका है। दोनों देशों ने बांग्लादेश को 12-12 टेस्ट हराए हैं। श्रीलंका सबसे ज्यादा 20 टेस्ट बांग्लादेश को हरा चुका है। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड 14-14 जीत के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। 4. विराट के पास 9000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 9000 टेस्ट रन के करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 113 टेस्ट में 8848 रन हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ 152 रन बनाकर 9000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे ही भारतीय होंगे, उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ऐसा कर सके हैं। 5. ब्रैडमैन से ज्यादा सेंचुरी लगा सकते हैं विराट
विराट कोहली के नाम 113 टेस्ट में 29 सेंचुरी हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ एक भी शतक लगाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से ज्यादा शतक लगा लेंगे। ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट में 29 शतक हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर्स में विराट चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे तेंदुलकर, द्रविड़ और गावस्कर हैं। 6. 27 हजार इंटरनेशनल रन के करीब विराट
विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर 27 हजार रन के करीब भी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के 533 मैचों में उन्होंने 26,942 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ महज 58 रन बनाते ही वह 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही ऐसा कर सके हैं। 7. लायन से आगे निकल सकते हैं अश्विन
भारत के रविचंद्रन अश्विन के पास टेस्ट विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन से आगे निकलने का मौका है। लायन के नाम फिलहाल 129 टेस्ट में 530 विकेट हैं, जबकि अश्विन 100 टेस्ट में 516 विकेट ले चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 15 विकेट लेकर अश्विन लायन से आगे निकल जाएंगे। इसी के साथ अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स में भी चौथे नंबर पर होंगे। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दूसरे और भारत के ही अनिल कुंबले इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर हैं। 8. सबसे ज्यादा 5-विकेट हॉल लेने वाले बॉलर्स
रविचंद्रन अश्विन ने फिलहाल 100 टेस्ट की 36 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 2 पारियों में 5 प्लस विकेट लेते ही अश्विन ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे। वॉर्न के नाम 37 पारियों में 5 प्लस विकेट लेने का रिकॉर्ड है। अश्विन 2 बार 5 प्लस विकेट लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। मुरलीधरन 67 बार 5 प्लस विकेट लेकर इस रिकॉर्ड में भी पहले नंबर पर हैं। 9. 300 टेस्ट विकेट से 6 विकेट दूर जडेजा
भारत के ही रवींद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने के करीब हैं, इसके लिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ महज 6 विकेट और लेने होंगे। ऐसा करते ही जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर बन जाएंगे। श्रीलंका के रंगना हेराथ 433 विकेट के साथ पहले और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 362 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 10. 300+ विकेट और 3000+ रन
बांग्लादेश के खिलाफ 300 विकेट पूरे करते ही रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स के अनोखे रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल कर लेंगे। जडेजा टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे। उनसे पहले न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ही ऐसा कर सके हैं। जडेजा नाम टेस्ट में 3036 रन हैं। 300+ विकेट और 3000+ रन का डबल पूरा करने वाले जडेजा दुनिया के चौथे ही स्पिनर भी बनेंगे। WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर होगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में भारत फिलहाल पहले और बांग्लादेश चौथे नंबर पर है। भारत के 68.51% और बांग्लादेश के 45.83% पॉइंट्स हैं। जानते हैं सीरीज के नतीजों से दोनों टीमों के पॉइंट्स पर क्या असर पड़ेगा…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles