इस मामले में अब एक नई जानकारी सामने आ रही है और वह यह है कि हाथियों की मौत की वजह कोदो की फसल में उत्पन्न फंगल इनफेक्शन माइकोटाक्सिन है। इस संभावना का संकेत पशु चिकित्सकों ने दिया है। कृषि विज्ञानी केपी तिवारी का कहना है कि मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण कई बार कोदो में फंगल इन्फेक्शन हो जाता है जिससे उसमें माइकोटोक्सिन उत्पन्न हो जाता है।