22.5 C
Bhilai
Tuesday, December 3, 2024

भारत Vs न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट आज से:टीम इंडिया को WTC फाइनल खेलने के लिए जीत जरूरी; बारिश की 65% आशंका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से मुंबई में खेला जाएगा। मैच वानखेड़े स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 9:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस स्टेडियम में चौथी बार आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड ने भारत को पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे में 113 रन से हराया था। हालांकि इन हार के बावजूद भारत WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है। भारत को WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। टीम के अभी इस साइकल में 6 मैच बचे हुए है। टीम को बिना दूसरो पर निर्भर किए WTC फाइनल खेलने के लिए इसमें से 4 मैच जीतने ही होंगे और 2 ड्रॉ कराने होंगे। न्यूजीलैंड ने पिछले दोनों मुकाबले जीते
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर हावी है। दोनों के बीच अब तक 64 टेस्ट खेले गए हैं। भारत ने 22 और कीवी टीम ने 15 मैच जीते। यानी भारत 34% मैच जीता है। जबकि 27 मैच ड्रॉ रहे। लेकिन पिछले दोनों मैच न्यूजीलैंड की टीम ने जीते और यह 3 मुकाबलों की सीरीज भी अपने नाम कर ली। वहीं, दोनों के बीच 22 सीरीज खेली जा चुकी है। 12 सीरीज टीम इंडिया और 6 सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती। 4 सीरीज ड्रॉ भी रहीं। सरफराज भारत के टॉप रन स्कोरर, सुंदर टॉप विकेट टेकर
मिडिल ऑर्डर बैटर सरफराज खान इस सीरीज में भारत के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 170 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाईएस्ट 150 है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर केवल एक मैच में 11 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। रचिन ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
रचिन रवींद्र ने इस सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 247 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। मिचेल सैंटनर 13 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। विलियम्सन तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे
न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियम्सन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। विलियम्सन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मुंबई में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में भी विलियम्सन हिस्सा नहीं लेंगे। पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है। टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी रह सकती है। वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे पिच थोड़ी खराब होती जाएगी और फिर गेम में स्पिनर्स को मदद मिलने लग जाएगी। अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 तो गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। उस टेस्ट में भारत को 372 रन से जीत मिली थी। 65% बारिश की आशंका
मुंबई मुकाबले में बारिश की 65% बारिश की आशंका है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, आज यहां बादल छाए रहेंगे और दोपहर में तेज हवा को साथ बारिश भी आसकती है। दिन का तापमान 36 से 25 ड्रिग्री रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप। न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर/टिम साउदी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles