वर्तमान में जितने तरीके के आर्थिक अपराध हो रहे हैं, उसमें ऑनलाइन फ्रॉड सबसे ज्यादा और सबसे घातक है। इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस साल बीते 10 महीनों में अकेले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 हजार से ज्यादा ऐसे केस दर्ज हुए हैं, जिसमें करीब 56 करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है।