टॉप न्यूज़ भोपाल स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वाले 158 पकड़े, 84 हजार का लगाया जुर्माना By Krishna - October 17, 2024 0 94 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नौ स्टेशनों पर एक साथ चले इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते हुए कुल 871 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 4,29,340 रुपये रेल राजस्व प्राप्त हुआ।